राजगंज, 17 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन कहीं न कहीं हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है। शाम होती ही हाथियों का झुंड जंगल से निकल कर किसी न किसी गांव में प्रवेश कर जाते है।
शुक्रवार रात को भी राजगंज के मंतादारी इलाके मेें एक जंगली हाथी इलाके में जमकर तांडव मचाया। हाथियों के लगातार हो रहे हमले से मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत तीस्ता तट के निवासी आतंक में दिन गुजार रहे है। रोजाना एक जंगली हाथी इलाके में तांडव मचा रहा है। बताया गया है कि शुक्रवार रात को हाथी ने तीस्ता तट के मिलनपल्ली में भी कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इलाके के निवासी राधारानी सरकार नामक एक महिला ने कहा कि रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। तभी लगभग 11 बजे अचानक शोर सुन कर जब मैं उठी तो देखा कि एक हाथी घर के बरामदे में खड़ा है। इस दौरान हाथी दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लगभग हर रात हाथी इलाके में तांवड मचा रहे है। इससे इलाके के लोग दहशत में हैं।
प्रह्लाद सरकार नामक एक अन्य निवासी ने कहा कि इलाके में हर दिन हाथियों का हमला जारी है। कुछ दिनों पहले एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति मौत हो गयी थी। आज हाथी ने कई घरों में क्षतिग्रस्त कर दिया। वन कर्मियों को इलाके में गश्त बढ़ाने की जरूरत है।