हाथी के हमले से युवक की मौत, गुस्साये लोगों ने सड़क पर आग जलाकर किया प्रदर्शन

राजगंज 1 जून (नि.सं.)। हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। यह आज सुबह घटना जलपाईगुड़ी जिले के बारोपाटिया ग्राम पंचायत अंतर्गत तीस्ता तट इलाके में घटी है। मृतक युवक का नाम सागर दास (25) है। वह सदर ब्लॉक अंतर्गत बारोपाटिया अंचल के नाथुआ तट इलाके का निवासी था।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह दो भाई गायों को खेत में ले गए। इसके बाद वे अपने बादाम के खेत में गऐ थे। हालांकि उन्हें पता नहीं था कि एक हाथी पहले से ही वहां मौजूद है। अचानक हाथी उन पर हमला कर दिया, छोटा भाई किसी तरह वहां से भाग गया, लेकिन उसके बड़े भाई सागर दास हाथी के हमले का शिकार हो गया। घटना के बाद उसे बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की मौत से इलाके में मातम छा गया है।

इसके बाद गंस्साये लोगों ने इलाके के बोदागंज मिलनपल्ली पक्की सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने सड़क पर आग जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि सैकड़ों हाथियों का झुंड कई महीनों से इलाके में तांडव मचा रहा है। फसलों को भी नष्ट कर रहे है। आरोप है कि हाथियों के झुंड को जंगल में खदड़ने के लिए वन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। इसलिए उन्होंने हाथियों के झुंड जंगल की ओर खदड़ने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELcasibom girişcasibomgrandpashabet giriş