हाथी के हमले में महिला की मौत, घटना को लेकर इलाके में दिखा तनाव

राजगंज,17 मई (नि.सं.)।हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर राजगंज ब्लॉक के मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत बोदागंज संलग्न नधाबाड़ी इलाके में घटी है। मृत महिला का नाम ब्यूटी राय (26) है। उसका घर उक्त इलाके में ही है। महिला की मौत के बाद जब पुलिस और वन विभाग के कर्मी इलाके में पहुंचे तो स्थानीय निवासियों ने उन्हें घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। देखते-देखते धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई।


इस दौरान चार वन कर्मी घायल हो गये। इसके अलावा कथित तौर पर वन विभाग के दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। घटना से इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। शव को बरामद करने में वनकर्मियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। बाद में भोरेर आलो थाने की विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंची। आखिरकार वनकर्मी शव को बरामद करने में सफल रहे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार उस इलाके की कई महिलाएं नधाबाड़ी संलग्न इलाके में लकड़ी लाने जाती है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त महिला लकड़ी लेने गई थी या नहीं। लेकिन परिवार का दावा है कि महिला किसी काम से जंगल के रास्ते से जा रही थी। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।


इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वन कर्मी इलाके में ठीक से गश्त नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने इलाके में गश्त की मांग की है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में बैकंठपुर डिवीजन की एडीएफओ मंजिला तिर्की ने बताया कि जंगल के रास्ते से गुजरने के दौरान हाथी के हमले में महिला की मौत हो गई। मृतक के परिवार को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomjojobetCasibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişjojobetjojobet girişjojobet güncel girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom giriş