राजगंज, 24 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने शुक्रवार को राजगंज प्रखंड के मंतादारी ग्राम पंचायत के महाराज घाट के मृतक अर्जुन कुमार दास के पिता विष्णु दास को पांच लाख का चेक सौंपा।
गौरतलब है कि राजगंज प्रखंड के मंतादारी ग्राम पंचायत के महाराज घाट निवासी बिष्णु दास कल अपने बेटे को बाइक से परीक्षा केंद्र ले जा रहे थे। तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया था। जिससे माध्यमिक का परीक्षार्थी अर्जुन कुमार दास की हाथी के हमले में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आज परिवार से मुलाकात कर पांच लाख रुपये का चेक प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उज्जल घोष, बेलाकोबा रेंजर संजय दत्त, राजगंज बीडीओ पंकज कोनार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने कहा कि परिवार को आज आर्थिक सहायता दी गई है। हम परिवार के प्रति संवेदना के साथ-साथ हर संभव मदद करेंगे। साथ ही जिस वन क्षेत्र में दुर्घटना हुई है उस सड़क को बंद कर दिया गया है। साथ ही वन विभाग द्वारा पेट्रोलिंग व माइनिंग की जा रही है।
वहीं, राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज परिवार को पांच लाख रुपये का चेक सौंप दिया गया है। परिवार के साथ खड़े है।