फांसीदेवा,2 जुलाई (नि.सं.)। हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के दौरान हाथी के हमले में एक वनकर्मी समेत दो लोग घायल हो गये। यह घटना फांसीदेवा घोषपुकुर इलाके के मतिधर चाय बागान की है। बताया गया है कि आज सुबह हाथियों का झुंड के इलाके घुस आये। हालांकि, हाथियों का झुंड जंगल की ओर चले गये। लेकिन हाथियों का झुंड के एक हाथी को रिहायशी इलाके मे घूमते देखा गया।
दूसरी ओर, खबर मिलते ही घोषपुकुर रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ रहे थे तो हाथी घोषपुकुर के कमला चाय बागान इलाके में घुस गया।बाद में बागडोगरा हाथी एलीफेंट स्क्वाड के कर्मी मौके पर पहुंचे। हाथी को जंगल में खदेड़ने के दौरान एक वनकर्मी समेत दो लोग घायल हो गये। हाथी ने वन विभाग के वाहन को भी पलट दिया।
घायलों को बरामद कर सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। सुकना रेंज के वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हाथी दुलाली इकोपार्क में है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।