सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। छोटा फापरी में फिर हाथियों का हमला हुआ है। फलस्वरूप अभिभावकों ने गुस्से में स्कूल में ताला जड़ दिया है। जिस वजह से विद्यार्थियों को लेकर शिक्षकों ने मैदान में कक्षाएं लिए। सिलीगुड़ी सलंग्न छोटा फापरी नेपाली प्राथमिक विद्यालय पर लगातार हाथियों का हमला जारी है। हाथियों ने मिड-डे मिल का घर तोड़कर चावल-दाल चट कर गया। इसके कारण मंगलवार से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाना बंद है। एक बार फिर मंगलवार की रात को भी हाथी स्कूल के पास आ गये। इस बीच, अभिभावक स्कूल में चहारदीवारी की मांग कर रहे है। अभिभावकों ने बीडीओ से अविलंब विद्यालय आने की मांग की।
बुधवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। इसके बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मैदान में ही कक्षाएं ली। घटना की सुचना पर डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी भी स्कूल पहुंची और स्कूल अधिकारियों से बात की।
वहीं, डाबग्राम के रेंजर श्यामाप्रसाद चकलादार ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए रोज रात निगरानी कर रहे है। इस बीच उस स्कूल में मध्याह्न भोजन कब शुरू होगा, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
समाचार
सिलीगुड़ी में हाथियों का उत्पात जारी, स्कूल में अभिभावकों ने जड़ा ताला
31
Jan
Jan