सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (नि.सं.)। पुलिस की सूझबुझ और तत्परता के कारण आज एक 16 वर्षीय नाबालिगा की जान बच गयी। हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली नाबालिगा को पुलिस ने मौत के मुंह से खीच निकला है। यह घटना सिलीगुड़ी के आशिघर चौकी अंतर्गत उत्तर एक्तियाशाल इलाके की है। इधर, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में नाबालिगा का इलाज चल रहा है। फिलहाल, उसकी शारीरिक स्थिति स्वभाविक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आशिघर चौकी अंतर्गत उत्तर एक्तियाशाल इलाके में 12 वीं कक्षा की एक छात्रा ने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर हाथ की नस काट ली। इधर, परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका होते ही उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही आशिघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जब दरवाजा नही खुला तब देरी न करते हुए छत के टीन को तोड़कर पुलिस कमरे में प्रवेश हुई। जहां, नाबालिगा खून से लथपथ हालत में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी।
इसके बाद उसे सिलीगुड़ी जिला में भर्ती किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी नाबालिगा की शारीरिक अवस्था स्थिर है। लेकिन नाबालिगा ने यह कदम क्यू उठाया? इस मुद्दे पर परिवार वाले कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है। बताया गया है कि नाबालिगा उत्तर एक्तियाशाल इलाके में अपनी नानी के घर पर रहती है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।