सिलीगुड़ी, 6 अक्टूबर (नि.सं.)।उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की घटना के विरोध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल लीगल सेल(समतल) के सदस्य सड़कों पर उतरे है। आज इस घटना के प्रतिवाद में एक विरोध रैली निकाली गयी। यह रैली सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
इस दौरान मंत्री गौतम देव, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार समेत जिला तृणमूल लीगल सेल के विभिन्न सदस्य उपस्थित थे। मंत्री गौतम देव ने कहा कि मीडिया को हाथरस की घटना के पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रहा है। साथ ही पीड़ित परिवार पर अत्याचार भी किया जा रहा है। यह घटना बेहद निंदनीय है।इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों का भी विरोध किया।