जलपाईगुड़ी, 2 जून (नि.सं.)। हाथियों के उत्पात से तंग आकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत बारोपटिया ग्राम पंचायत के नाथुआचर की घटना है। आज ग्रामीणों ने बोदागंज-गाजोलडोबा सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बैकुंठपुर जंगल संलग्न नाथुआचर सहित तीस्ता नदी के किनारे कई गांव हैं। जहां के निवासियों का व्यवसाय सब्जी की खेती है। उन्होंने इस मौसम में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती भी की है। लेकिन आए दिन हाथियों का झुंड आता है और सब्जी के खेतों को बर्बाद कर देता है। पूरे साल हाथियों का हमला जारी रहता है।
इस लिए ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा कर विरोध जताया। सड़क जाम होने से इलाके में जाम की समस्या देखी गई। मौके पर वनकर्मी पहुंचे तो उन्हें भी रोक दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन जंगल से हाथियों का झुंड आता है और खेतों की फसलें बर्बाद कर देता है। हाथी के हमले में लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। लेकिन वन कर्मी इलाके में गश्त नहीं कर रहे हैं। हाथियों के झुंड को जंगल की ओर लौटाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि फोन करने पर भी वनकर्मी नहीं आते हैं। इस बीच घटना की खबर पाकर बेलाकोवा के रेंज अधिकारी चिरंजीत पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने जंगल के किनारे फेसिंग लगवाने का प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पथावरोध हटा लिया।