सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। नदी तट पर कब्जा कर मंदिर बनाने के आरोप को लेकर डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत हातियाडांगा के चंदननगर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। वहीं, घटना की खबर मिलते ही डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी और डाबग्राम दो नंबर अंचल की प्रधान मिताली मालाकार इलाके का जायजा लेने पहुंची। कथित तौर पर हातियाडांगा के चंदननगर इलाके में नदी तट कब्जा कर और नदी का रूख बदलकर एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से मिलने पर विधायक शिखा चटर्जी और प्रधान मिताली मालाकार आज मौके पर पहुंची। उन्होंने काम रोकने के लिए कहा तो मंदिर कमिटी के साथ उनका विवाद हो गया। खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद मंदिर का काम रुकवा दिया गया।विधायक और प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भू-माफियाओं और तृणमूल कांग्रेस की मदद से लंबे समय से नदी तट पर कब्जा कर पहले मंदिर बनाने और फिर जमीन बेचने की साजिश की जा रही है।
इस बीच तृणमूल नेता शकलू राय भी मौके पर पहुंचे। इस संबंध में शकलू राय कहा कि मुझे मंदिर कमिटी ने बुलाया था। इसलिए मैं यहां आया हूं। कई लोगों ने नदी के किनारे कब्जा कर अपना घर बना लिया है। वे घरों को तोड़ने की बजाय मंदिर को तोड़ने बात कर रहे हैं।