सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस के कचरे को पैकेट में कर स्टेडियम के बाहर फेंक कर रहा जाता था। ऐसे ही आरोप लगाकर बुधवार को स्थानीय लोगोे नें इसके खिलाफ आवाज उठाये थे। इस दौरान स्थानीय पार्षद व प्रशासक मंडली के सदस्य शरदेंदु चक्रवर्ती मौके पर मौजूद थे।
इसके बाद नगर निगम की ओर से ग्रीनजेन बायो प्राइवेट लिमिटेड को सेफ हाउस के कचरे को ले जाने के लिये कहा गया है। आज सेफ हाउस के सभी कचरों को ग्रीनजेन बायो प्राइवेट लिमिटेड के वाहन से ले जाया गया है। बताया गया है कि वे लोग रोजाना सेफ हाउस के कचरे को लेकर जाएंगे।