सिलीगुड़ी, 11 अप्रैल। लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमना कुछ लोगों के लिये मंहगा पड़ गया है। भक्तिनगर थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा बाज़ार में अभियान चलाकर बेवजह घूम रहे वैसे कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, बाजार में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले ही व्यापारियों ने बाजार को सुबह 6 से शाम 11 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन को देखते हुए इसी बीच पुलिस ने भी बाजारों में गश्त बढ़ा दी है।
इसी दौरान कुछ लोगों को बाजार में घूमते देख पूछताछ के बाद सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सभी को थाने में लाया गया है। पुलिस ने बताया गया है कि बेवजह घूमने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलता रहेगा। दूसरी ओर, व्यवसायी समिति ने बताया है कि बाजारों में बेवजह प्रवेश करने वालो के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं हैदरपाड़ा बाजार को सैनिटाइजेशन किया गया है।