सिलीगुड़ी, 19 अप्रैल (नि.सं.)। मतदान समाप्त होते ही हेल्प सोसायटी ऑफ फाड़ाबाड़ी ने मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करने की पहल की है। आज सुबह वे लोग सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचे और स्कूल को सैनिटाइज किया।
ज्ञात हो कि 17 अप्रैल को मतदान के दिन कोरोना के तीन रोगी मतदान करने के लिए सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल के मतदान केंद्र पर आये थे। संगठन के कर्ताधर्ता अजय टंडन ने कहा कि जब कोरोना का पहला मामला सामने आया था तब से उनके संगठन द्वारा विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर और अस्पताल समेत सभी जगहों पर सैनिटाइज करने का काम शुरू किया था।
वे लोग कोरोना संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे। अभी भी उनका कोशिश चल रहा है। अजय टंडन ने कहा कि वह अपने 17 साल के बेटे अंश टंडन कोे लेकर यह काम शुरू किया था। इसके बाद कई लोग उनके संगठन में शामिल हुए। वे लोग मुफ्त में सैनिटाइज करने का काम करते हैं। आज उन्होंने फाड़ाबाड़ी और सिलीगुड़ी के कई स्कूलों को सैनिटाइज किया है।