अलीपुरद्वार,15 अप्रैल (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक में चोरों ने एक मकान में घुसकर सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोर मकान से सोने की बालियां, 35 हजार रूपए नकद और मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। साथ ही चोरों ने घर में रखा प्रसाद भी खा लिया। घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे। घर की बेटी ने रात में घर में एक अज्ञात व्यक्ति को देखकर चिल्लाई, लेकिन परिवार के सदस्यों के जागने से पहले ही चोर फरार हो चुके थे।यह घटना कालचीनी ब्लॉक के हैमिल्टनगंज नेताजीपल्ली इलाके की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना कालचीनी पुलिस को दी गई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात इलाके के निवासी बृज किशोर शाह के घर में चोरी हुई। उस समय बृज किशोर शाह और उनके परिवार के सदस्य कमरे में सो रहे थे और चोर कमरे के एक तरफ रखी अलमारी तोड़कर सोने की बालियां, 35 हजार रूपए नकद और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस संबंध में बृज किशोर शाह ने कहा कि हमें कुछ भी पता नहीं चला और न ही समझ में आया कि यह चोरी कैसे हुई। हालांकि, मेरी बेटी ने रात में घर में एक अज्ञात व्यक्ति को देखकर चिल्लाई। हम उन्हें पकड़ते लेकिन उससे पहले ही वे फरार हो गए थे।