सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी अनमोल द्वारा रविवार को बर्दवान रोड स्थित हेरीटेज हॉस्पिटल में लायंस अनमोल मोतीलाल बाबुलाल डायलिसिस सेंटर को स्थापित किया गया है।
जिसका उदघाटन आज केशरीचन्द अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जी एस होरा, सम्मानीय अतिथि डीजी हेमन्त अग्रवाल, हेरिटेज हॉस्पिटल से एल बी सुब्बा, लायंस अनमोल अध्यक्ष संजय बाजला, कार्यक्रम संयोजक डायलिसिस सेंटर संजय जालान मंचासीन थे।
संचालन उदघाटन कार्यक्रम संयोजक नीरज चौधरी ने किया।
डायलिसिस सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए स्थायी प्रकल्प संयोजक संदीप अग्रवाल ने कहा कि दानदाता और समाज के सहयोग से डायलिसिस सेंटर का आज शुभारंभ हुआ है। इसका लाभ किडनी के मरीजो को मिलेगा। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल वर्तमान मे दो अत्याधुनिक मशीनों से सेवा प्रारंभ की गई है। आने वाले दिनों मे पांच मशीनों युक्त किया जाएगा। डायलिसिस के लिए बहुत ही नयूनतम शुल्क रखा गया है और बहुत जरूरतमंदों को निशुल्क सेवा भी दी जाएगी।