सिलीगुड़ी, 2 जुलाई (नि.सं.)। हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 को बचाने के लिए आगे आए है। संगठन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के साथ-साथ पहाड़ों पर भी विशेषज्ञों को सर्वे की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह मांग उठाई।
इस दिन संगठन के सदस्यों ने कहा कि सिक्किम में आयी आपदा के बाद से तीस्ता नदी की बहाव में काफी बदलाव आया है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है।
इससे न सिर्फ पर्यटन व्यवसाय बल्कि बंगाल के साथ-साथ सिक्किम संपर्क कट रहा है। उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान के लिए पूरे क्षेत्र का विशेषज्ञों से सर्वेक्षण कराने की मांग की है।
संगठन के सदस्यों ने आगे कहा कि कहा कि इस मुद्दे पर आंदोलन भी शुरू किया जा चुका है। इसकी सूचना राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और सिक्किम के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से दी जायेगी। इसके साथ ही वे इस मामले को उन सभी विभागों में उठाएंगे जहां इस मामले को रिपोर्ट करने की जरूरत है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 10 को बचाने के लिए विशेषज्ञों से सर्वे की उठाई मांग
02
Jul
Jul