सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। 12 साल के ह्रदय गोयल नामक एक किशोर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए घर बैठे एक यूवी सैनिटाइजिंग टनल बनायी है।
आठवीं कक्षा के विज्ञान के छात्र ह्रदय गोयल ने बताया कि तरल सैनिटाइजर मानव शरीर की त्वचा के लिए हानिकारक हैं, लेकिन यूवी किरणें कीटाणुओं को आसानी से मार सकती हैं।इसके बाद उसने एक प्रकार की यूवी किरण की खोज की जो कोलंबिया विश्वविद्यालय आबिष्कार किया था।
जिसके बाद वह उक्त टनल को बनाने में लग गया। सिर्फ 10-12 दिनों के प्रयास से ह्रदय ने ऐसा एक टनल बना डाली जिसके अंदर प्रवेश करने से शरीर के कीटाणु मर जाएंगे। इसके अलावा उसने बाजार से लाई गई सब्जियों और रूपये को सैनिटाइज करने के लिए विभिन्न सैनिटाइजिंग मशीनों का आविष्कार भी किया है। ये मशीनें अब बाजार में विभिन्न जगहों पर उपलब्ध हैं और कीमतें भी कम हैं। ह्रदय गोयल के इस आबिष्कार से उसका पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।