हाई कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम ने आखिरकार सिलीगुड़ी में अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। आज सुबह नगर निगम के कर्मचारियों ने 47 नंबर वार्ड अंतर्गत पातीकॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने दो मंजिला मकान को तोड़ने का काम शुरू दिया।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी नगर निगम के कर्मचारी उक्त अवैध मकान को तोड़ने पहूंचे थे। लेकिन कार्य में बाधा डालने के चलते नगर निगम के कर्मचारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इधर हाई कोर्ट में मामला चलने के बाद अदालत की तरफ से उक्त अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश जारी किया गया। जिसके बाद आज विशाल पुलिस वाहिनी की मौजूदगी में मकान को तोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। दूसरी तरफ जंक्शन इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कई घर बनाए गए है। जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों ने जमीन के पट्टे की मांग की है।