अलीपुरद्वार, 23 अप्रैल (नि.सं.)। एसएससी भर्ती मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने ने करीब 26 हजार लोगों की नौकरी रद्द कर दी है। इसके विरोध में आज अलीपुरद्वार में निखिल बंग शिक्षक समिति सड़कों पर उतरी है। आज अलीपुरद्वार कॉलेज हॉल्ट संगठन की ओर से एक प्रतिवाद रैली निकाली गई। साथ ही पथसभा भी किया गया। आज एक रैली के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने अनुरोध किया कि योग्य लोगों वंचित न रहें।
इस संबंध में संगठन के जिला सचिव जयंत साहा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ-साथ भ्रष्टाचार में शामिल तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करनी होगी। ममता बनर्जी को नौकरी चोरी की जिम्मेदारी लेनी होगी। जिन्होंने पैसे लिए है, उनकी सूची बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही जो लोगों योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है उन्हें दोबारा नौकरी पर रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने राज्य में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की भी मांग की।