सिलीगुड़ी,10 जून (नि.सं.)। हर साल की तरह इस साल भी हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति ने रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए पहल की है। आज लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर यूथ के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि आज हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के भवन में रक्तदान शिविर के साथ ही एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में पुरुषों के साथ महिलाएं भी रक्तदान करने के लिए आगे आईं।
इस संबंध में हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल किया जाता है। संकट की घड़ी में रक्त की कमी को पूरा करना लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में महिलाएं भी उत्साह के साथ रक्तदान कर रही हैं।