राजगंज,4 मार्च (नि.सं.)। होली त्योहार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। होली को लेकर बाजार सजने लगी है और लोगों का चहल पहल भी शुरू हो गया है। वहीँ, कारखानों में रंग अबीर तैयार करने में श्रमिक लग गये है।
पहले तो होली के समय में देखा जाता था कि चीन से आने वाले सामानों से बाजार भरा रहता था। लेकिन वर्तमान समय में चीन से जन्में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल है। इसलिए इस बार बाजारों में चीन का समान नहीं दिख रहा है और होली को लेकर अबीर की डिमांड काफी बढ़ गयी है।आज राजगंज के चमपदगछ के अबीर कारखाने में श्रमिकों को अबीर तैयार करते हुए देखा गया।
अबीर कारखाने में काम करने वाले एक श्रमिक ने बताया कि भूटान से एक पैकेट में पाउडर मगंवाया जाता है। उसमें सुगंध मिलाया जाता है। इसके बाद इन तैयार पाउडर को बाजार के विभिन्न जगहों पर भेज दिया जाता है।