सिलीगुड़ी, 11 अगस्त (नि.सं.)। हिलकार्ट रोड मोहर्रम कमेटी की तरफ से सिलीगुड़ी महकमाशासक को आज एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं, ज्ञापन सौंपने के बाद हिलकार्ट रोड मोहर्रम कमेटी के तरफ से बताया गया है कि बर्धमान रोड संलग्न करबला एक मुस्लिम समाज का धार्मिय केंद्र स्थल है।
लेकिन फ्लाईओवर के निर्माण से करबला का प्रवेश द्वार बंद हो गया है। जिससे स्थनीय लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पर रहा है। हालांकि फ्लाईओवर कर्मचारियों ने आश्वासन दिया है कि करबला का प्रवेश द्वार बंद नहीं किया जाएगा।
फिर भी मुस्लिम समाज के लोगों को कई प्राकर की दिक्क्तों का सामना फ़िलहाल करना पर रहा है। जिसमे सबसे अधिक संकट जनाजे को करबला तक ले जाने में हो रही है। इन्हीं वजह से आज सिलीगुड़ी महकमा शासक श्रीनिवास वेंकट राव पाटिल को एक ज्ञापन सौंपा गया है।