अलीपुरद्वार, 12 अप्रैल (नि.सं.)। हिरन का मांस खाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तुरतुरि ग्राम पंचायत अंतर्गत बक्सा बाघ स्थित चुनियाझोरा के चाय बागान समीप जंगल की है।
जहां एक सांभर हिरण की हत्या कर उसकी मांस पाकर वनभोजन में खाया जा रहा था। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही एसएसबी की 34 वीं बटालियन के जवानों और वनकर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो बंदूक के साथ सांभर हिरण का मांस बरामद किया।इस संबंध में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम बिनोद उरांव और पुनाई उरांव हैं। ये दोनों चुनियाझोरा के गिर्जा लाइन के निवासी हैं।
आज आरोपियों को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया है। बक्सा बाघ परियोजना के क्षेत्र निदेशक बुद्धराज सेवा ने कहा कि इस घटना शामिल होने के कारण दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो बंदूक भी बरामद किये गये। लेकिन इस बीच दो लोग फरार होने में कामयाब हो गये। फिलाहल इनकी तलाश की जा रही है।