दार्जिलिंग, 21 मार्च (नि.सं.)। कोरोना से निपटने के लिये हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट पर्यटन की ओर से दार्जिलिंग में 21 बेडों का आईसोलेशन वार्ड चालु किया है। जरूरी परिसेवा देने के लिये 6 लोगों की एक विशेष टीम बनायी गयी है। इंस्टीट्यूट के कर्मचारी घर से ही सारा काम कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि 18 मार्च से हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट पर्यटन के लिये बंद कर दिया गया है।