सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)।होली के दिन सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार पर हमले का आरोप उठे है। घटना के बाद डिप्टी मेयर ने आज सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि डिप्टी मेयर रंजन सरकार शनिवार शाम को प्रधाननगर इलाके के एक नर्सिंग होम जा रहे थे। तभी हिलकार्ट रोड पर कुछ युवकों ने डिप्टी मेयर के वाहन को रोक कर हमला कर दिया और कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद उन्होंने कल पुलिस को मौखिक रूप से बताया। इसके बाद रंजन सरकार ने आज सिलीगुड़ी थाने जाकर एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमला किसने किया। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।