सिलीगुड़ी, 3 मार्च (नि.सं.)। होली पर्व में बस कुछ ही दिन बाकी है। रंगों के पर्व होली को देखते हुए शहर के बाजारों में बच्चों के लिये रंगों के विभिन्न प्रकार व मजेदार आईटमों से दुकाने सजने लगे है। इस बार सिलीगुड़ी के बाजारों में कुछ मजेदार रंग लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे है।
बच्चों के लिये पब्जी बंदूक आदि के पिचकारियां बाजारों में लाये गए है। साथ ही देसी सलाई की तरह एक रंग भी है, जिसे घिसने से विभिन्न प्रकार के रंग निकलेंगे। इनकी खरीदारी आप महाबीरस्थान, विधान मार्केट समेत कई बाजारों में कर सकते है।
वहीं, बाजार में विभिन्न प्रकार के टोपी, चश्मा भी देखने को मिल रहे है। व्यवसायियों ने कहा कि होली के मद्देनजर एक महीने पहले से ही उनकी तैयारी शुरू हो गयी है। होली को देखते हुए बाज़ार में पहले के मुकाबले काफी रौनक बढ़ गयी है।