सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)।कोरोना के कारण पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। वहीं,जरूरी सामानों और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगे। लेकिन सिलीगुड़ी में शराब की होम डिलीवरी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाइपास साहुडांगी रेलगेट के पास स्थित एक शराब की दुकान से शराब की होम डेलीवरी की जा रही है। आज स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान के सुरक्षा गार्ड एवं एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। लोगों ने इनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद किये गये।
इस संबंध में सुरक्षा गार्ड ने कहा कि मालिक के निर्देश पर ही शराब की होम डेलीवरी की जा रही हेै। वहीं, कई लोग सवाल रहे है कि लाॅकडाउन के बीच शराब का कारोबार कैसे हो रहा है।