सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर(नि.सं.)। एक 22 वर्षीय युवक की मौत की घटना को लेकर बीते कल एक नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की गयी थी। जिससे कुछ घंटों तक अस्पताल परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। जिसके बाद एसीपी शुवेंद्र कुमार और कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर नियंत्रित को किया था। साथ ही कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले पर सख्त कारवाई करने का निर्देश भी दिया था।
इसके बाद भक्तिनगर पुलिस ने दो लोगों को पहले हिरासत में लिया था। बाद में अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में सुरेंद्र शर्मा और बुलेट सिंह नामक उक्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। आज दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार दोनों सीपीआईएम नेता बताये जा रहे है।इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम कमिटी की तरफ से सुरेंद्र शर्मा और बुलेट सिंह को रिहा करने की मांग में भक्ति नगर थाना का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पार्टी देखकर लोगों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया।
इस विषय सीपीआईएम नेता दिलीप सिंह ने कहा कि कल एक युवक की मौत कि खबर पाकर वह मौके पर पहुंचे थे। लेकिन वहां पर गुस्साये लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी, लेकिन पुलिस ने उतनी भीड़ में सिर्फ सीपीआईएम के दो लोगों को तोड़फोड़ करते देखा। दो लोग मिलकर पूरे अस्पताल में तोड़फोड़ करते है और पुलिस मुख दर्शक बनी बैठी रहती है।
दिलीप सिंह आगे कहा कि भक्ति नगर इलाके में अपराधिक घटना बढ़ गई है। पुलिस उसे रोकने में व्यर्थ है। वहीं, सीपीआईएम नेता समन पठान ने भी राजनीतिक दृष्टिकोण से सीपीआईएम के दो नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की।