सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, चिन्मय दास महाप्रभु की गिरफ्तारी और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के खिलाफ कई संगठनों ने आवाज उठाई है। पूरे राज्य में बांग्लादेश विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। बंगाली हिंदू महामंच ने मांग की कि बांग्लादेशियों को किसी भी होटल में रखने की अनुमति न दिया जाए और जो लोग पहले से ही होटल में हैं उन्हें तुरंत होटल और भारत छोड़ने के लिए कहा जाए। बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी ग्रेटर होटलियर्स वेलफेयर एसोसिएशन को एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में बंगीय हिंदू महामंच के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है। उसके खिलाफ हमारा विरोध है। उन्होंने मांग की कि सिलीगुड़ी के किसी भी होटल में बांग्लादेशियों को नहीं ठहराया जाये। आने वाले दिनों में इस मांग को सभी शिक्षण संस्थानों और चिकित्सा संगठनों तक भी पहुंचाया जाएगा। दूसरी ओर, सिलीगुड़ी ग्रेटर होटलियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उज्ज्वल घोष ने कहा कि हम बांग्लादेश में पैदा हुई अशांति का भी विरोध कर रहे हैं। हालांकि यह संगठन के अन्य सदस्यों से चर्चा करके तय किया जाएगा कि बांग्लादेशियों को होटल में रहने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।