अलीपुरद्वार,3 जनवरी (नि.सं.)। डुआर्स के चाय बागानों में हाथियों का हमला जारी है। गुरुवार की रात एक हाथी ने फिर फालाकाटा ब्लॉक के तसाटी चाय बागान पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाथी ने इलाके में घुसकर सात घरों पर हमला कर दिया और इलाके के निवासी सुशीला उरांव और बबलू भूमिज के घरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। साथ ही हाथी ने 5 और घरों पर हमला कर घरों को नुकसान पहुंचाने के अलावा आटा और चावल को भी नष्ट कर दिया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों के हमले को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।