घर से रहस्यमय ढंग से गायब हुई गृहिणी, परिवार चिंतित और परेशान 

फुलबाड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। दस दिन बाद भी रहस्यमय ढंग से घर से गायब हुई गृहिणी की अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिससे पूरा परिवार चिंतित और परेशान है। फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के युगिभिटा इलाके की घटना है। 
बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी की नीलिमा सिंह की शादी करीब तीन साल पहले फुलबाड़ी के युगिभिटा इलाके के निवासी कमल कांत राय से हुई थी।सात जनवरी की दोपहर नीलिमा घर से निकली थी। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हो गया। नीलिमा की पति कमल कांत राय ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में परिवार की तरफ से एनजेपी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। एनजेपी थाने की पुलिस दर्ज शिकायत के बाद नीलिमा की तलाश में जुट गई है। यदि किसी ने भी महिला को देखा हो तो कृपया इस नंबर 8391095053 पर संपर्क करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *