राजगंज, 20 जून (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के केबल पाड़ा हाई स्कूल की तरफ से उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मानित किया गया। सोमवार को स्कूल के शिक्षकों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 छात्र- छात्राओं को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि आजउच्च माध्यमिक के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया है। छात्र- छात्राओं को सम्मानित इस उम्मीद में किया गया कि वे जीवन में आगे बढ़ सके और अपने मुकाम को पा सके।