राजगंज, 24 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज के तीस्ता चर इलाके के माध्यमिक विद्यार्थियों को वन विभाग ने अपने वाहन में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। शुक्रवार को वन विभाग के वाहन से 39 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र ले जाया गया।
दरअसल, जलपाईगुड़ी जिले के गाजलडोबा क्षेत्र तीस्ता चर बैकुंठपुर जंगल से सटा हुआ है। गुरुवार को जंगल के रास्ते से अपने पिता के साथ बाइक से परीक्षा केंद्र जा रहे एक माध्यमिक परीक्षार्थी हाथी के हमले में मार गया था। उस वक्त राज्य की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि माध्यमिक परीक्षार्थी सुचारू रूप से परीक्षा केंद्र पर आ-जा सके इसकी व्यवस्था की जाए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मालूम हो कि राजगंज के बैकुंठपुर जंगल से सटे तीस्ता चर के माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए सरकारी बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि समय पर आज बस नहीं आने पर वन विभाग के वाहन में परीक्षार्थियों को ले जाया गया। इस दिन 39 परीक्षार्थियों को तीन वाहनों में बेलाकोबा स्थित परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया।
परीक्षार्थियों को अगले दिन से बस से परीक्षा केंद्र ले जाया जाएगा। इसके साथ ही वन विभाग की तरफ से निगरानी, मेकिंग और जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।