नक्सलबाड़ी, 27 जून (नि.सं.)। पश्चिम बंग राज्य विकलांग समिलिनी की दार्जिलिंग जिला समिति ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण होने वाले विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और वित्तीय अनुदान से सम्मानित किया गया। गुरुवार को नक्सलबाड़ी स्थित सहायक विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर एक को व्हीलचेयर, एक को ट्राई साइकिल और चार को ब्लाइंड स्टिक दी गई। यह संगठन विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है। संगठन के सचिव रामप्रसाद भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी संस्था यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि समाज में विशेष आवश्यकता वाले लोगों की उपेक्षा न हो।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी शिक्षा जिला सर्व शिक्षा मिशन की डीईओ श्रेयसी घोष, एसआई स्कूल चिरंजीत घोष, पश्चिम बंग राज्य विकलांग समिलिनी के सचिव सौम्या गांगुली और अन्य उपस्थित थे।