सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)।नये साल के पहले माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 40 लोगों को नए साल का तोहफा दिया। जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। क्योंकि पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढ कर निकाली है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में फोन चोरी और छिनतई की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने चोरी और छिनतई हुए 40 मोबाइल बरामद कर आज वर्ष 2024 के आखिरी दिन नय साल का उपहार स्वरूप लोगों को बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाया है। खोए हुए मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
खोए हुए मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद भी दिया। वहीं, इस संबंध में माटीगाड़ा थाने के आईसी अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि नये साल पर लोगों ने खोये हुए 40 मोबाइल फोन लोगो को वापस किये है। मोबाइल पाकर जो लोगो के चेहरे मुस्कुराहट लौटी है।यह देख कर वे लोग भी काफी खुश है।