सिलीगुड़ी, 2 मई (नि.सं.)।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हुए फिर से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ा दिया गया है। कल केंद्रीय सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं, राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार की ओर से लोगों को बिना किसी काम के घर से न निकले के लिये अपील की गयी है। साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर रखने को भी कहा गया है। लेकिन कुछ लोग अभी भी सर्तक नहीं हुए है। लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं शहर के विभिन्न बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
शनिवार सुबह सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा में भी ऐसे ही तस्वीर देखने को मिली। हैदरपाड़ा शहर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन लाॅकडाउन के दौरान यहां भीड़ कम होने की नाम ही नहीं ले रही है। हैदरपाड़ा बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखा गया। दूसरी ओर,सड़क के किनारे टोटो, रिक्शा व दो पहिया वाहन भी खड़े है।