सिलीगुड़ी, 9 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन के बीच आज हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति की तरफ से 200 लोगों में खाद्य सामग्रियां वितरित किये है। जरूरतमंद लोगों को 3 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, बिस्कुट, सैनिटाइजर, साबुन जैसी जरूरत की कई सामान उपलब्ध कराई गयी है।
हैदरपाड़ा व्यवसायी समिति की तरफ से बताया गया है कि इस महामारी के दौर में उसके सदस्य जरूरतमंदों के साथ खड़ा हैं। वहीं, जरूरतमंद लोगों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ – साथ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।