सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी शहर में आए दिन घट रही चोरी की घटनाओं से एक तरफ जहां आम लोग डरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की नींद उड़ गई है। हालांकि, कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के सामान बरामद हुए है। बावजूद बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन की रौशनी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के 5 थाना और 3 चौकी में 30 से ज्यादा छोटी-बड़ी चोरी की घटना दर्ज की गई है। बताया गया है कि बदमाश पहले शहर के विभिन्न इलाकों में रेकी करते हैं। फिर मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देते है।
ऐसे में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधान नगर थाना के आईसी बी डी सरकार ने आम लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि बाहर किसी कार्यक्रम में जाते समय घर को पूरी तरह खाली न रखें। यदि कोई बाहर लंबे समय के लिए जा रहे हैं। तो अपने घर पर किसी एक सदस्य को जरूर रखें या फिर सुरक्षाकर्मी को तैनात करे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घर में सीसीटीवी जरूर लगाए। आईसी ने आगे कहा की लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा देर रात तक पेट्रोलिंग चल रही है। आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर वक्त तैनात है। चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्परता से काम कर रही है।
