सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। आगामी 21 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में सिलीगुड़ी की रिचा घोष को मौका मिला है।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम की सदस्याओं के नामों की घोषणा कर दी गई है। घोषणा के अनुसार सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली की रहने वाली रिचा का चयन 15 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में किया गया है। सिलीगुड़ी के बाघाजतीन एथलेटिक क्लब में नियमित अभ्यास करने वाली रिचा को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौका दिया गया है।
भारतीय टी-20 महिला टीम में रिचा एकमात्र नया चेहरा हैं। रिचा ने हाल ही में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में चार चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। रिचा घोष को राष्ट्रीय टी-20 विश्व कप के लिए मौका मिलने पर सिलीगुड़ीवासी काफी खुश हैं और यह पता चलते ही रिचा के घर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
सोमवार को रिचा घोष कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंची। रिचा के लौटते ही उसे बधाइयां देने उसके घर पर लोगों का तांता लग गया। विभिन्न खेमों के लोगों से लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार सहित कई क्रीड़ा संस्थाओं के सदस्यों ने रिचा को बधाइयां दी एवं उसे सम्मानित किया।
सिलीगुड़ी टाइम्स से मुखातिब होते हुए रिचा ने कहा कि विश्वकप टीम में मौका पाकर वह बेहद खुश हैं। रिचा ने कहा कि मै अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगी। रिचा ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरी अनुप्रेरणा है। बचपन से ही क्रिकेट में मेरी रूचि रही है। परिवार का हमेशा सहयोग मिला है। जल्द ही वे ऑस्ट्रेलिया के लिये रवाना हो जायेंगी।