सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। इस साल आईएससी की कक्षा12वीं परीक्षा में सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा के निवासी शुभम कुमार अग्रवाल ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वह सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र हैं।मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के मेछावी छात्र शुभम को फोन पर बधाई दी।
शुभम को बधाई देने के लिए मेयर गौतम देव आज उनके घर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद कमल अग्रवाल, शोभा सुब्बा, सिकता दे बसु राय, बोरो चेयरमैन जयंत साहा और तृणमूल के दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष व अन्य लोग मौजूद थे। उस समय मुख्यमंत्री ने मेयर को फोन किया। उन्होंने शुभम को फोन पर बधाई दी। उन्होंने शुभम को भविष्य में सफलता की कामना की।
इस संबंध में मेयर ने कहा कि शुभम ने शहर का नाम रौशन किया है। मुख्यमंत्री ने शुभम को बधाई दी है। मेयर गौतम देव विशेष रूप से खुश हैं कि शुभम मेयर के वार्ड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल का छात्र है।