सिलीगुड़ी,27 अक्टूबर(नि.सं.)। चिकित्सा में लापरवाही के चलते मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में माहौल काफी गरम हो गया। बताया गया है कि माटीगाड़ा के निवासी सात वर्षीय हामिद राजा को बुखार,सर्दी,खांसी, कान-नाक और गले में दर्द के कारण मंगलवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बच्चे के ठीक होने के बाद उन्हें कल छुट्टी दे दी गई। इसके बाद आज सुबह घर पर उसकी तबीयत फिर खराब हो गई तो परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर आए।लेकिन कथित तौर पर डॉक्टरों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बच्चे का इलाज नहीं किया गया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि बच्चा स्वस्थ है और उसे कल आउटडोर में डॉक्टर को दिखाने की बात कही। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीज के परिजनों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। बाद में अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। जिसके चलते अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
वहीं, अस्पताल अधीक्षक चंदन घोष ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनना होगा। घटना की जांच की जा रही है। हम इस पर नजर रखेंगे ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटना दोबारा न हो।