इस्लामपुर, 24 जनवरी (नि.सं.)। इलाज मेें लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत का आरोप लगा कर मरीज के परिजनों द्वारा इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तोड़-फोड़ करने मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार ग्वालपोखर थाने के पोखरिया ग्राम पंचायत के इकरचला गांव के निवासी रूबी बेगम को प्रसव में पीड़ा होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रूबी बेगम ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन बाद में रूबी बेगम की हालत बिगड़ती देख उसे उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सिलीगुड़ी लाते वक्त रास्तें में ही उसकी मौत हो गयी।
जिसके बाद रोगी के परिजनों ने शव को अस्पताल में लाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही के कारण रूबी बेगम की मौत हुई है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। इस संबंध में उत्तर दिनाजपुर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रवींद्रनाथ प्रधान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।