सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत राजीव नगर इलाके में एक महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इलाके में आज होने वाली एक विवाह को रद्द कर मंदिर से करने का फैसला परिवार ने लिया है।
उल्लेखनीय है कि राजीव नगर के रहने वाले राम शर्मा की बेटी रितु शर्मा की शादी बागडोगरा के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा की बेटे संदीप कुमार शर्मा के साथ 6 जून यानी की आज होनी थी। पूरी तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी, लेकिन कल जब इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिले तो प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर उस इलाके को बांस का बेरिकेड घेर दिया। इसके बाद से ही राम कुमार चिंतित थे।
जिसके बाद राम कुमार शर्मा ने आज बेटी की विवाह माटीगाड़ा स्थित चांदमुनी मंदिर से करने का फैसला लिया। राम कुमार शर्मा ने बताया कि वह रेगुलेटेड मार्केट की मछली गद्दी में मजदूरी का काम करते हैं। उनकी बेटी की आज ही के दिन तय की गई थी। इसके लिए पंडाल से लेकर सभी चीज का काम खत्म हो चूका था, मेहमानों को निमंत्रण भी कर दिया गया था।
तभी कल अचानक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सब किये कराये पर पानी फिर गया। जिसके बाद आज उन्होंने बेटी की विवाह करने का फैसला मंदिर से लिया है।