सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत परिवहन नगर इलाके में सरकारी वेवल आईटी पार्क फेज-1 में चल रहे एक और अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों की मदद से खबर मिलते ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने आज संयुक्त रूप से परिवहन नगर फेज-1 के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक कार्यालय में छापेमारी की। जहां, सरकारी नाम के बैनर तले अवैध कॉल सेंटर के काला कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर से एक लैपटॉप के साथ ही कई कंप्यूटर, लैंड लाइन फोन एवं दस्तावेज बरामद किये गये है। आपको बता दे कि पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस कॉल सेंटर से विदेशो में फोन करके लोगों को अलग-अलग तरह से ठगा जाता था। गौरतलब है कि सरकारी वेवल आईटी पार्क में अवैध कॉल सेंटर का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस सरकारी वेवल आईटी पार्क में अवैध कॉल सेंटर का खुलासा कर चुकी है।