सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना अंतर्गत वेवल आईटी पार्क फेज-1 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर बीते कल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए वेवल आईटी पार्क फेज-1 के फर्स्ट फ्लोर स्थित एक कार्यालय में छापेमारी की। करीब 7 घंटे की छापेमारी में उक्त अवैध कॉल सेंटर से कई कंप्यूटर, सीपीयू एवं दस्तावेज जब्त किये गये। वहीं, इस कॉल सेंटर में काम करने वाले दो मैनेजर को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपियों के नाम अंसार अली (42) और सौरभ साहू (25) है। अंसार अली साउथ 24 परगना और सौरभ साहू प्रधान नगर इलाके का निवासी है। दोनों आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बताया गया है कि वेवल आईटी पार्क फेज-1 में युनिक ट्रेड के नाम से एक कमरा किराए पर लेकर अवैध कॉल सेंटर का काला कारोबार चल रहा था। इस कॉल सेंटर से विदेशो में फोन करके लोगों को अलग-अलग तरह से ठगा जाता था।गौरतलब है कि वेवल आईटी पार्क में अवैध कॉल सेंटर का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस वेवल आईटी पार्क में अवैध कॉल सेंटर का खुलासा कर चुकी है।