सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ में एनबीएसटीसी के नए बस स्टैंड का बुधवार को उद्घाटन किया गया है। नये बस स्टैंड का निर्माण करीब ढाई एकड़ जमीन पर किया गया है। तीनबत्ती मोड़ से गेट बाजार जाने वाली सड़क की जमीन पर पहले एनबीएसटीसी का कार्यालय था। बाद में सिलीगुड़ी नगर निगम ने उस जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण शुरू किया। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद बस स्टैंड का उद्घाटन कर दिया गया। बुधवार को उद्घाटन समारोह में एनबीएसटीसी के चेयरमैन पार्थ प्रतिम रॉय, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव सहित अधिकारी उपस्थित थे।फिलहाल, एनबीएसटीसी के इस नए बस स्टैंड से चार रूटों की लोकल बसें चलाएगी। बताया गया है कि पानीटंकी, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी और पहाड़गुमिया इन चार रूटों पर 12 बसें चलाई जाएंगी।
दूसरी ओर, कोर्ट मोर से निजी लोकल बसें चलती हैं। मेयर गौतम देव ने उन बसों को नए बस स्टैंड से चलाने की बात की थी, लेकिन निजी बस मालिक संगठन इसके लिए राजी नहीं हुआ।
हालांकि, मेयर और एनबीएसटीसी के चेयरमैन ने कहा कि समस्या को हल करने और शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए तीनबत्ती मोड़ बस स्टैंड से निजी बसें चलाई जाएंगी।