सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं)। तापमान गिरते ही सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है। रात के समय विशेष करके घने कोहरे के कारण कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अब देर रात तक ट्रैफिक को सुचारू रखने और सड़कों पर निगरानी बढ़ाने की तैयारी में है। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने बताया कि ठंड के समय ट्रैफिक परिसेवा देर रात तक आम लोगों को देने के लिए विचार किया जा रहा है।
इसके तहत शहर के प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट देर तक खुले रहेंगे। नजरदारी के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्तमान में सुबह 8 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक परिसेवा खुली रहती है। लेकिन अब इसकी समय सीमा और बढ़ाने पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आला-अधिकारी विचार कर रहे है। पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने बताया कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
दूसरी तरफ, पिछले दो वर्षों में ईस्टर्न बाईपास सबसे अधिक दुर्घटना-प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत बानेश्वर मोड़ पर नए ट्रैफिक ऑफिस का आज उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षो में ईस्टर्न बाइपास सड़क पर हुए दुर्घटना रिकॉर्ड को देखते हुए भक्ति नगर ट्रैफिक गॉर्ड अंतर्गत बानेश्वर मोड़ में नये ट्रैफिक कार्यालय खोला गया है। नये कार्यालय के खुलने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी।
