इंडियन ऑयल आपके लिए लाया हल्के वजन का सिलेंडर, पता चलेगा कितनी गैस खर्च हुई, कितनी बची

सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है। कंपनी ने फाइबर से बने हल्के और रंगीन गैस सिलेंडर लॉन्च किए। इनमें ग्राहकों को यह भी पता चलता रहेगा कि कितनी गैस खर्च हुई और कितनी बची है।अभी हमारे घरों में प्रयोग होने वाले लोहे के सिलेंडरों में लगभग 14.2 किलो गैस होती है।


बर्दवान रोड स्थित नारायणी इंडेन गैस एजेंसी में आज इसका औपचारिक उद्घाटन डब्ल्यूबीएओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड स्टेट हेड परितोष भारत और इंडियन वेल के चिफ जनरल मैनेजर अभिजीत दे ने किया। आज करीब 100 ग्राहकों को उक्त अत्याधुनिक गैस सिलेंडर सौंपे गए। इंडियन वेल के चिफ जनरल मैनेजर अभिजीत दे ने कहा कि अब से ग्राहक लोहे के सिलेंडर की जगह इन सिलेंडरों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके लिए ग्राहक को नया कनेक्शन लेना होगा। यह सुविधा किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से ग्राहकों को मिलेगी। इससे सिलेंडर में कितनी गैस है ग्राहक बाहर से देख पायेगे। इसके अलावा इसका वजन लोहे के गैस सिलेंडर से काफी कम है। इससे गृहिणियों को सिलेंडर इधर-उधर ले जाने में आसानी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *