सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (नि.सं.) इंडियन ऑयल के टैंकर चालकों ने वेतन और बोनस की मांग में हड़ताल में शामिल हुए है।लॉकडाउन के बाद से कई चालक आर्थिक समस्या से गुजर है तो कई लोगों ने अपना पेशा बदल दिया है।
लेकिन धैर्य होकर अभी भी टैंकर चालक अपने परिवार को चलाने के लिये टैंकर चला रहे है। हालांकि, पूजा से पहले वह कुछ महीनों के वेतन से वंचित है। इतना ही नहीं उन्हें बोनस भी नहीं मिला है। इसीलिए वेतन और बोनस की मांग में टैंकर चालक आज हड़ताल में शामिल हुए है।ड्राइवर संगठन के सचिव प्रदीप तामांग ने कहा कि टैंकर चालक काफी समस्या में है।
इसके बावजूद भी मालिक के पास उनका वेतन और बोनस बकाया है।जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे हड़ताल जारी रखेंगे।दूसरी ओर, मालिकों की ओर से विकाश सरकार ने कहा कि इंडियन ऑयल कंपनी के भेदभाव के कारण वे लोग टैंकरों का सही तरीके से चला नहीं कर पा रहे हैं और कारोबार को नुकसान उठाना पड़ रहा है।उन्होंने असमानता को दूर कर सही तरीके से टैंकर चलाने की मांग की है।