कोविड-19 वायरस की महामारी से लड़ाई में रेलवे राज्यों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 215 रेलवे स्टेशनों को कोरोना केयर सेंटर के लिए चिह्नित किया गया है।
इन स्टेशनों पर कोरोना वार्ड में बदल दिए गए रेलवे कोचों को खड़ा किया जाएगा, जो हर तरह की सुविधा से लैस हैं। 130 स्टेशनों में राज्य सरकार आवश्यकता पड़ने पर जरूरी औषधियों तथा कर्मचारियों की व्यवस्था करने हेतु सहमत होने पर भी कोविड केयर कोचों हेतु अनुरोध कर सकते हैं। पू सी रेल क्षेत्र में इस तरह के अनुरोध प्राप्त होने के साथ उपलब्ध कराने के लिए इन कोचों को 20 मनोनित स्टेशनों यानी अगरतला, अलीपुरद्वार जंक्शन, आमबासा, बदरपुर, डिब्रुगढ़, गुवाहाटी, कामाख्या, कटिहार, लामडिंग, न्यू बोंगाईगाँव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू तिनसुकिया, रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, सिलचर, मरियानी, मुरकोंगसेलेक, न्यू अलीपुरदुआर तथा सिलीगुड़ी स्टेशनों में तैयार रखा गया है।